आगामी गोंदिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे किसान पुत्र - अरुण बन्नाटे
गोंदिया । गोंदिया विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सबकी नजर अब लोकसभा के बाद विधानसभा पर बड़ी उत्सुकता से नजर बिठाए है। अन्याय एवं अत्याचार तथा किसानों की आवाज उठाने वाले अधिकारियों से लड़ने वाले कर्मठ,ईमानदार,महापुरुषों के आदर्शों,विचारों पर चलने वाले किसान पुत्र तुमखेड़ा खुर्द निवासी श्री अरुण वाय.बन्नाटे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चर्चा में एवं सुर्खियों में छाए रहने के बाद सरपंच को हटाने के लिए ग्राम पंचायत के सामने ऊपोषण करने वाले बन्नाटे ने जिस तरीके से अधिकारों की परेड करवाई सबको पता है। उन्होंने बताया कि अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ हमेशा से ही डटकर मुकाबला करने को हमेशा तत्पर रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में एक अपना ही वर्चस्व अपनापन स्थापित करने वाले सरल स्वभाव,सरल व्यक्तित्व, संपूर्ण विषयो के जानकारी रखने वाले अब पूर्ण रूप से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं,जिसमें डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर लिखित विश्व के सबसे बड़े "संविधान" की किताब भेट देकर उन्हें अनुग्रहित किया।
गोंदिया निवासियों से साथ सहयोग देने की लोगों से अपील की गई।सब का सहयोग दिलाने का भरोसा किसान नेता श्री देवलाल महारवाडे ने सभी किसानों को इकट्ठा करके सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उस पश्चात श्री सत्यनारायण तिवारी (महादेव मंदिर खमारी) वाले सभी व्यापारी वर्ग एवं अन्य वर्गों से बातचीत करके हर संभव मदद/ सहयोग करने के अपील की गई। श्री बन्नाटे ने कहा कि इस बार ओबीसी एवं किसान पुत्र को मौका मिलना चाहिए। हर बार गुजराती /मारवाड़ी विधायक बने रहेंगे क्या?
यह सवाल मेरे सभी किसानों एवं ओबीसी बंधुओ से है। या कोई एक किसान पुत्र लोधी समाज का युवा को मौका नही मिलना चाहिए? क्या यह सवाल सभी वर्गों के युवाओं से है।
हर घर में सरकारी योजना का लाभ पहुंचे, हर घर अच्छी मुफ्त शिक्षा मिल सके, हर किसी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, उनके लिए हमेशा से सतत प्रयासशील रहेंगे।
No comments: