संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में कबीर परमात्मा प्रकट दिवस के सुअवसर पर भारत में 10 जगह पर ओर नेपाल में 1 जगह ऐसे कुल 11 जगह 3 दिवसीय विशाल भंडारा व दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया गया
गोंदिया । आज के आधुनिक युग में जहाँ लोग बहुत ही ताम-झाम और लाखो रुपये खर्च कर विवाह करते है वही दूसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर उनके करोड़ों अनुयायी अपने बच्चों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से मात्र 17 मिनट की गुरुवाणी (रमैनी) से करते है! परमेश्वर कबीर जी के प्रकट दिवस के सुभ अवसर पर सतलोक आश्रम बैतूल (मध्यप्रदेश) में 3 दिवसीय विशाल भंडारा का आयोजन किया
151 जोड़ों का रमैनी (विवाह) संपन्न हुआ इसमें गोंदिया जीले कि संगत ने भी वहां जाकर प्रसाद और भंडारा प्रसाद ग्रहण किए
इस अवसर पर गोंदिया जिला से ग्राम खातिया से भी एक जोड़े का दहेज मूक्त विवाह संपन्न हुआ
इस विवाह में ना कोई दहेज दिया गया और ना ही दहेज लिया गया मात्र 17मिनट_में_शादी संपन्न हुई, जिसमे कोई भी फिजूलखर्ची नही, ना घोडा, ना बारात, न बैंड बाजा और ना ही किसी भी प्रकार का कोई लेन। नहीं किया गया।
आज संपूर्ण विश्व में संत रामपाल जी महाराज व उनके करोड़ों अनुयायी!!
आज इस युग में नशा व दहेज रूपी कुरीतियों को जड़ से खत्म कर रहे है तथा नेक व सभ्य समाज तैयार कर रहे है
अब सच होगा सबका सपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना!!
Di
ReplyDelete