Breaking

कल रात आए चक्रवर्ती तूफान में कई लोगों की छत उड़ी तो कई की दीवार टूटी पेड़ों को भी भारी नुकसान

तुमखेड़ा खुर्द में मकान की दीवार टूटी 

खमारी(भारत नगर)आजू-बाजू के मकान में भी छती हुई

(भारत नगर) शिव मंदिर छत उड़ी 

एक आदमी भी जख्मी हुआ।

गोंदिया । कल रात में अंधाधुंध आएं चक्रवर्ती तूफान एवं जोरदार बारिश से कई मकान को नुकसान हुआ। कई लोगों की छत उड़ी तो कई मकान के दीवार टूट कर गिर गई। खमारी (भारतनगर) स्थित शिव मंदिर के सामने सत्यनारायण तिवारी उनके आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान हुआ एवं छत उड़ गई तथा वहां पर बसे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

इस पक्ष तुमखेड़ा खुर्द स्थित अरुण बन्नाटे इनके मकान को भी भारी नुकसान होते हुए दो दीवार टूट कर गिर गई,जिसमें मकान को काफी नुकसान हुआ। सरोज जोशी,अनीता मौलाय, परमिल सोनवाने, सुशील चौधरी, गीता खोटे,इत्यादि के मकान को नुकसान हुआ। इन सभी लोगों ने ग्राम पंचायत एवं तहसीलदार को लिखित स्वरूप निवेदन देकर आर्थिक मदद हेतु गुहार लगाई है।

No comments:

Powered by Blogger.