एकोड़ी बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक परेशान
कई बार बैंक ऑफ़ इंडिया के हेड ब्रांच में पत्र दिया जा चुका है किंतु अभी तक किसी भी अधिकारी ने दखल नहीं दी।
गोंदिया । गोंदिया तालुका अंतर्गत ग्राम एकोडी में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में बैंक खाता धारक परेशान होते हुए दिख रहे हैं। काफी बार वरिष्ठ अधिकारियों के हेड ब्रांच में पत्र दिया जा चुका है की उचित स्टाफ बढ़ाया जाए किंतु वहां से अभी तक किसी भी कोई भी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे कहा जा रहा है वहां पर ना तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है और ना ही साफ सफाई का उचित रखरखाव ऐसे में सवाल पैदा यही हो रहा है कि आखिर इस ब्रांच में इतनी सारी अनियमित क्यों है?
बैंक के नियमों के अनुसार एक खिड़की में डिपॉजिट का काउंटर और एक खिड़की में विड्रोल का काउंटर हेड ब्रांच के तरफ से होनी चाहिए लेकिन वहां पर वह सुविधा नहीं है स्टाफ की कमी से आए दिन खाता धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में गांव में खेती बाड़ी का कार्य शुरू होने वाला है लेकिन बैंक के स्टाफ की कमी से यहां असुविधा का प्रभाव दिखाई दे रहा है। अन्य खाताधारक के द्वारा यह मांग की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा बैंक आफ इंडिया की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र शुरू किया जाए ताकि हो रही परेशानी को काम किया जा सके। इस पर वरिष्ठ अग्रणी बैंक प्रबंधक के अधिकारी एवं हेड ब्रांच बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी ने इस और ध्यान देना अनिवार्य रूप से आवश्यक है, ऐसे नागरिकों ने एवं बैंक खाता धारकों ने कहा है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम करने हेतु यहां अति आवश्यक हो जाता है किंतु हेड ब्रांच के किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। यह एक सवाल बना हुआ है?आखिर वह उचित स्टाफ की व्यवस्था क्यों नहीं दे रहे हैं इस और सवाल खड़ा हुआ है? आगामी दिनों में अगर उचित स्टाफ नहीं दिया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी बैंक खाता धारा द्वारा की जा रही है इसमें सिर्फ जिम्मेदारी जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं हेड ब्रांच के ब्रांच मैनेजर की होगी ऐसा कहा गया है।
यहां पर पूरे दिन भर में स्टाफ की कमी की वजह से 10 मिनट के काम के लिए पूरा दिनभर रहना पड़ता है कई माताएं, बहने, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं और बुजुर्ग व्यक्ति यहां पर अपने पैसे निकालने आ रहे हैं किंतु उन्हें उलट पाव बिना पैसे के वापस जाना पड़ता है। यह एक सोकांतिका है। घरकुल योजना के बैंक में पैसे निकालने के लिए खाताधारक बैंक में जा रहे हैं किंतु उनके खातों से पैसे नहीं निकल रहे हैं, वजह है स्टाफ की कमी एक अकेला व्यक्ति क्या-क्या करें यहां एक सवाल आ रहा है, जल्द से जल्द जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के हेड ब्रांच मैनेजर की अनदेखी से कार्य नहीं हो पा रहा है।
No comments: