गोंदिया: डांगोर्ली वैनगंगा नदी घाट पर नहाने गए 3 युवकों में से एक की डूबने से मौत

ये हादसा आज 5 मई को दोपहर के दौरान घटित हुआ। मृतक युवक विनेश ईश्वरदास डोंगरे उम्र करीब 22 साल को मत्स्य पालन करने वाले कुछ स्थानीय तैराकों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया।
बताया गया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को बाहर निकलवाया एवं उसे पोस्टमार्टम हेतु केटीएस जिला रुग्णालय भेज दिया है।
No comments: