- मामला अतिक्रमण को लेकर विठोबा रतिराम भाजीपाले, कामठा निवासी इन्होंने कई बार बड़े अधिकारी को पत्र देने के बावजूद भी कई बड़े अधिकारी अपने कामों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
गोंदिया । महाराष्ट्र के गोंदिया जिला में बड़े अधिकारी होने के बावजूद भी किसानों की समस्या का हल नहीं हो रहा है. विठोबा रतिराम भाजीपाले, कामठा निवासी है उन्होंने 2011 से लेकर के अभी तक सभी बड़े अधिकारी को अर्ज किया है कि इनकी जगह/ आने जाने वाली जगह पर किसी ने अतिक्रमण किया है। उसे हटाने हेतु सभी बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। जिलाधिकारी के आदेश पत्र मिलने के बाद भी अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं सिर्फ कागजों पर ही सिमटी हुई है जमीनी स्तर पर कोई भी किसी भी प्रकार का काम कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है।

एक दूसरे के ऊपर टालमटोल कर रहे हैं सभी एक दूसरे के नाम बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। हमारे पास अभी एविडेंस होने के बाद भी आखिर गाड़ी कहां अटकी है यह समझ में नहीं आ रहा है। जिलाधिकारी का पत्र है और आदेश भी है कि चौकशी करके उसे तुरंत हटाया जाए। यह दोनों कॉपी पत्र है कलेक्टर के आदेश, उपविभागीय अधिकारी के आदेश, खंड विकास अधिकारी के आदेश, ग्राम पंचायत के आदेश, पटवारी के चौकशी अहवाल, प्रतिवेदन, पंचनामा तथा तहसीलदार का आदेश पत्र भी है। इन सभी बड़े अधिकारियों का पत्र होने के बावजूद भी आखिर एक किसान एक किसान की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है, बड़े अधिकारी करना नहीं चाहते या तो फिर कर नहीं रहे हैं सिर्फ टालमटोल के अलावा कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। अगर यही कार्य किसी पूंजीपति या किसी कोई पैसे वाला का होता या कोई बड़े राजनेता का होता तो उनका काम चुटकियों में कर दिया जाता है आखिर क्यों ? गरीबी और किसानों की समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है यह बड़ा सवाल है ?
No comments: