रक्त की कमी दूर करने जब दौड़े चले आए रक्तदूत... ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान करने का आव्हान किया

इस ब्लड की कमी से चिंतित जिला ब्लड बैंक के डॉक्टर सामजिक संस्थाओं से, रक्तदाताओ से समन्वय स्थापित कर इसकी पूर्तता को पूरी कर रहे है। आज रक्तमित्र विनोद (गुड्डू) चांदवानी को गंगाबाई रक्त कोष के इंचार्ज डा खान व पीआरओ अनिल गोंडाने द्वारा सूचना देने पर रक्त मित्र विनोद (गुड्डु) चांदवानी ने बिना समय गवाए रक्तदाताओं को सम्पर्क कर इसकी सूचना दी। और रक्तदाताओं ने स्वंयफूर्ति से गंगाबाई ब्लड बँक मैं आकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर हरीश अग्रवाल, रवी खटवानी, प्रवीण पटले, अनिल घुमरानी व अन्य नागरिकों ने इस विकट घड़ी में रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। इस कार्य के लिए उन्हें गंगाबाई रक्तक़ोष टेक्नीशियन आनंद हनवते, टेक्नीशियन पाटिल व विनोद चाँदवनी इनकी उपस्थिति में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments: