Breaking

असुदानी धर्मार्थ होमियो दवाखाना का उद्घाटन संपन्न

गोंदिया । प्रभाग क्रमांक 6 में मधुर कुरियर की लाइन में स्थित यहां आसुदानी धर्मशाला में धर्माथ दुकान खोला गया है। विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष साजन दास वाधवानी नगर से विकास हो भावना दीपक कदम, गोपीचंद वरदानी, चंद्रमणि जमुनादास जानी खटवानी, डॉक्टर दिशा वाकाणी के हंसते  किया गया प्रमुख उपस्थिति के रूप में बढ़ते कदम संस्था के पीर विश्वनाथ मढ़ी, ओम प्रकाश आश्रम श्रीनगर पंचायत के पूज्य मनिहारी पंचायत सभी सदस्य उपस्थित थे। आसुदानी धर्मशाला के पदाधिकारी द्वारा शुरू की गई सेवा करेगी सराहना करते हुए नगर सेविका भावना कदम ने कहा है कि कोरोनावायरस से होम्योपैथिक ऐसी स्थिति में उन्हें कुछ तकलीफ होती है तो उन्हें जरूर इसका लाभ मिलेगा परिसर के ना करें इसका लाभ देने की अपील की है तथा इस कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सहयोग करने का आश्वासन नगर सेविका भावना भावना कदम ने दिया है इस कार्यक्रम का संचालन नारायण चांदनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरदानी ने माना परिसर की जनता को इस दवाखाने में अत्यंत कम शुल्क होम्योपैथिक दवाइयों बीपी शुगर जांच के अलावा हर प्रकार की पैथोलॉजी लैब के द्वारा कम दरों में उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:

Powered by Blogger.