Breaking

तेंदूपत्ता ठेकेदारों से 2018 19 व 20 3 सालों की जीएसटी वसूली क्यों नहीं?

हर वर्ष लगभग 600 करोड रुपए का तेंदूपत्ता व्यापार होता है गोंदिया, भंडारा व गडचिरोली जिला में

गोंदिया । गोंदिया भंडारा का गडचिरोली इन 3 जिलों में तेंदूपत्ता सीजन में लगभग 600 करोड रुपए से अधिक होता जमा होकर ठेकेदारों के गोदामों में चला जाता है। मोदी सरकार दवाई, इंजेक्शन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के सामानों पर जीएसटी वसूली कर रही है, लेकिन सरकार ने तेंदूपत्ता ठेकेदारों से पिछले 3 वर्षों से 2018 19 20  के लगभग 1800करोड रुपए के तेंदूपत्ता व्यापार में शासन द्वारा घोषित 18% जीएसटी क्यों नहीं वसूल किया गया? यहां भी अपने आप में एक रहस्य ही है।1800करोड रुपए के तेंदूपत्ता व्यापार से लगभग 100 करोड रुपए का जीएसटी राजस्व प्राप्त हो सकता है। कोई भी व्यापार जीएसटी का प्रतिशत जोड़कर ही ठेकेदार व्यापारी करते हैं फिर 3 वर्षों से केंद्र सरकार के तेंदूपत्ता व्यापार का जीएसटी क्यों नहीं वसूल किया जा सका है? इस पर गढ़चिरौली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीधर मेश्राम एडवोकेट प्रियंका बंबावडे ने शासन का ध्यान आकृष्ट किया है। वह राज्य के संबंधित सचिव को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया है या विशेष उल्लेखनीय है।

No comments:

Powered by Blogger.