Breaking

तुमसर, पवनी में अतिरिक्त सिटी स्कैन यूनिट- प्रफुल पटेल

जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी समस्या, बढ़ेगी ऑक्सीजन  बेड की संख्या

भंडारा । जिले में इस समय पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडार है। जल्दी ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी राकांपा नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि, तुमसर और पवनी के साथ भंडारा भी अतिरिक्त सिटी स्कैन यूनिट स्थापित की जाएगी। वहां कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, जिला कलेक्टर संदीप कदम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मूल, जिला पुलिस अधीक्षक वसंत यादव और राकांपा जिलाध्यक्ष नाना पंच बुद्ध मौजूद है। भंडारा जिले के एकमात्र जिला सामान्य प्रशासन में अस्पताल में सिटी स्कैन यूनिट है। इसलिए कोरोना को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए जिले में 3 जगहों पर सीटी स्कैन यूनिट शुरू की जाएगी मंडल जिला अस्पताल में अतिरिक्त यूनिट तथा तुमसर, पवनी में एक एक यूनिट स्थापित की जाएगी। सांसद पटेल ने कहा कि इसके लिए आवश्यक धनराशि जिला योजना एवं राज्य आपदा राहत कोष से उपलब्ध कराई जाएगी, इसके अलावा पटेल ने जिला सामान्य अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड का भी सुझाव दिया पटेल ने कहा कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन भंडारे और अडानी समूह की कोरोना केयर ऑक्सीजन प्लांट जल्दी चालू हो जाएंगे। 

रब्बी का धान तुरंत खरीदना शुरू करें

जिले में अभी तक रब्बी सीजन के धान की खरीद शुरू नहीं हुई है। जल्द ही बारिश शुरु हो जाएगी इसलिए सांसद पटेल ने जिला कलेक्टर को रब्बी सीजन के लिए तत्काल धान की खरीदी शुरू करने के निर्देश दिए।

No comments:

Powered by Blogger.