मनरेगा के अधूरे काम होंगे पूरे मनसे की मांग को मिली सफलता
सालेकसा । गोंदिया जिले में कोविड-19 के बढ़ते असर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी कार्य एवं प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया ,इसलिए सालेकसा तालुका में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण कोई काम न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए मनसे सालेकसा के नगर अध्यक्ष राहुल हटवार ने सालेकासा के तहसीलदार कंबड़े से संपर्क कर मामले पर चर्चा की इसी तरह की। स्थिति पिछले साल तक पैदा हुई थी जब तत्कालीन जिला कलेक्टर कादंबरी बलकवडे को सभी शर्तो का पालन करते हुए काम रखने का आदेश दिया था। इसका प्रमाण देते थे राहुल हटवार ने डिप्टी कलेक्टर मनरेगा गोस्वामी से संपर्क कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि एक काम के लिए केवल 10 को कोई रखा जा सकता है। कोविड-19 का सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सालेकसा के तहसीलदार कंबड़े, डिप्टी कलेक्टर गोस्वामी से भी संपर्क किया और उन्हें मामले की गंभीरता से अवगत कराया गोसावी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 10 लोगों के साथ काम शुरू करने का आदेश दिया। लेकिन चेतावनी दी गई कि कोविड-19 के सभी स्थितियों का पालन किया जाना चाहिए।मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के एक काम है। इसलिए साथी ठेकेदारों के पास खुला पड़ा भय बना हुआ था इसका तत्काल समाधान तलाशने की जरूरत को देखते हुए मनसे के नगर अध्यक्ष राहुल हटवार इस मुद्दे को संबंधित किया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का रोजगार मिला है।
No comments: