Breaking

विकास निधि से ऑक्सीजन की आपूर्ति

अर्जुनी मोरगांव । कोरोना संक्रमित मरीजो को प्राण वायु की  आवशकता पड़ती है। विकास कामो को छोड़ आज जनता के प्राण अत्यंत आवश्यक हो गया है। संक्रमण से तहसील में मचे हाहाकार को ध्यान में रखकर विधायक मनोहर चंद्रिकापूरे ने अपनी विकास निधी से अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, व सभी उपकेंद्र के लिए 90 ऑक्सीजन ,कोस्टेटर व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दि।जिसकी सुरुआत सड़क अर्जुनी कोविड केयर सेंटर में की गई। विधायक मनोहर चंद्रिकापूरे के साथ पूर्व नगराध्यक्ष देवचंद तरोने,तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेश्राम ,डॉ. भूते आदि उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.