घर घर जाकर कर रहे जनजागृति टीका लेने की दे रहे है सलाह
सालेकसा । सालेकसा तहसील के अति दुर्गम नक्सल प्रभावित दरेकसा ग्राम पंचायत तहत आने वाले गांव में कोरोना बचाव के लिए नागरिकों में जन जागृति की जा रही है। उसी प्रकार संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण करने की सलाह दी जा रही है। इस कार्य में दरेकसा ग्राम पंचायत के कर्मचारी शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा सेविका, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं। यहां सभी कर्मचारी नागरिक को के प्रति फैली अफवाह को दूर करने का काम कर रहे हैं। ग्राम सेविका रोहिणी केंद्रप्रमुख लांजेवर, आरएन प्रसाद, स्वस्थ सेविका, आशा सेविका, अपने-अपने क्षेत्र में जनजागृति कर रहे हैं।
No comments: