इमैजिनेशन हॉलिडे ग्रुप का गोंदिया में शानदार शुभारंभ
प्रति- गोंदिया। में साथ ही साथ पूरे भारतवर्ष में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इमैजिनेशन ग्रुप ने एक शानदार पहल गोंदिया में शुरू की है। जिसके चलते कई बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर इमैजिनेशन हॉलीडे ग्रुप के तरफ से एक शानदार पैकेज के साथ कंपनी का एसोसिएट बिजनेस पार्टनर बनने का एक मौका प्राप्त होने जा रहा है। रजिस्टर ऑफिस नागपुर में होते हुए इनका हेड ऑफिस मुंबई में है जिसके फाउंडेशन मेंबर मिलिंद मेश्राम है। गोंदिया शाखा प्रमुख श्री हीरा गुप्ता ने बताया कि 17% परसेंट आबादी बच्चों के लिए एक रोजगार का साधन उपलब्ध कराएगी और साथ में उस बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई ऐसे सपने हैं जो साकार इस ग्रुप के माध्यम से कर सकते हैं। उच्च शिक्षा हो या बुढ़ापे का सहारा हो सारी जिंदगी इस कंपनी उनके साथ खड़ी रहेगी और एक बिजनेस एंपायर बिजनेस एसोसिएट के रूप में लाखो हजारों लोगों को पैकेज के साथ-साथ वह बिजनेस अपॉर्चुनिटी यह कंपनी मुहैया कराएगी।
यह कंपनी घुमाने फिराने का भी एक हॉलिडे पैकेज के साथ-साथ आपको एक बिजनेस का साधन जुटाने का अवसर प्राप्त करते हैं जोकि 25 सालों तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं यह सारी जानकारी गोंदिया शाखा प्रमुख हीरा गुप्ता के अधीन प्राप्त हुई है।
No comments: