गोंदिया: सरकारी राशन की अफरातफरी करने पर राशन दुकानदार पर मामला दर्ज

गोंदिया। कोरोना त्रासदी के चलत्ते इसके संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरा देश पिछले अनेक दिनों से लॉक डाउन है। जिले में सभी राशनकार्ड लाभार्थियों को सही और पर्याप्त राशन मिले इस हेतु सरकार ने सभी राशन दुकानों में अंत्योदय एवं प्राधान्य कार्ड धारकों को राशन वितरण करने के निर्देश दिए है। परंतु गोंदिया तालुका से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि, राशन वितरण में गड़बड़ी कर राशन पर्याप्त नही दिया जा रहा है।
8 अप्रैल को आपूर्ति अधिकारी वैभव वासुदेवराव तोडें ने गोंदिया तालुका के मोरवाही स्थित शासकीय राशन दुकान में भेंट दी। जांच में पाया गया कि मार्च एवं अप्रैल के राशन वाटप में अफरातफरी की गई है एवं जरूरतमंद लाभार्थियों को पर्याप्त राशन नही मिला है।
गोंदिया जिले के जिला पुरवठा अधिकारी से जनता मांग करी की प्रत्येक गांव में जाकर राशन और राशन दुकानदार की जांच पड़ताल करें। साथ ही साथ ग्रामीणों से भी निवेदन किया जा रहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति राशन दुकानदार अगर राशन नहीं दे रहा है तो जिला कलेक्टर को तुरंत करें शिकायत करे। जिला कलेक्टर उस राशन दुकान को तुरंत शिल कर दे।
इसकी पुष्टि होने पर फिर्यादि आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर संबंधित राशन दुकानदार के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना द्वारा धारा 37, जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सपोनि अतुलकर कर रहे है।
No comments: