Breaking

ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में 200 बच्चों का प्लस पोलियो टीकाकरण हुआ



गोंदिया। आज ही के दिन पूरे भारत में पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है, उस पश्चात ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में करीब 200 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक ग्राम पंचायत तुमखेड़ा में पिलाई गई। जिसमें 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को बारी- बारी से यह डोज पिलाई गई। रुक्मणीबाई नागपुरे- आंगनवाड़ी सेविका क्र1, मीना कोरे- आशा वर्कर, पंचशिला लिल्हारे- आशा वर्कर, एवं अरुण बन्नाटे- जिल्हा सामाजिक कार्यकर्ता,गोंदिया प्रमुखता से उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.