महाराष्ट्र विधानसभा विरोधी पक्ष नेता श्री विजय वडेट्टीवार की दैनिक कशिश कार्यालय को भेंट
गोंदिया। महाराष्ट्र विधानसभा विरोधी पक्ष नेता श्री विजय वडेट्टीवार ने 10 अगस्त को दोपहर 3:00 दैनिक कशिश कार्यालय में भेंट दी। दैनिक कशिश परिवार की ओर से एड.वीरेंद्र जायसवाल ने पुष्पगुच्छ एवं स्वयंलिखित "ममतायी मां रमा" पुस्तक देकर उनका स्वागत किया,इस अवसर पर मराठी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष कांताप्रसाद मिश्रा सहित अनेकों सदस्यगण उपस्थित थे। श्री विजय वडेट्टीवार ने दैनिक कशिश के और प्रगति की कामना की व निकट भविष्य में गोंदिया में शीघ्र आने और अत्यधिक समय गोंदिया को देने व यहा की समस्याओं को समझने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
No comments: