आम आदमी पार्टी द्वारा जनप्रतिनिधि के प्रति रोष
गोंदिया (अरुण बन्नाटे)। गोंदिया अब गड्ढों की नगरी हो गई है क्योंकि कुड़वा से लेकर अंडरग्राउंड तक गोंदिया के चारों और गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस गड्ढे में बेशर्म के पेड लगाकर अपना रोष प्रदर्शन किया तथा गड्ढों में कागज की नाव चला कर जनप्रतिनिधियों को यहां बताने की कोशिश की कि जहां भी गड्ढे दिखेंगे वहां पर बेशर्म के पेड़ लगाए जाएंगे तथा उस गड्ढों में कागज की नाव भी जलाई जाएगी जिसमें बचपन की यादें ताजा हो और जनप्रतिनिधियों के आंख खुले कि अपना इतना सुंदर शहर को आपने गड्ढे मुक्त नहीं किए बल्कि गड्ढा युक्त किए आपने जिस शहर को सुंदर बनाने की योजनाएं बनाई थी वह योजना आज विफल होती जा रही है। साथ ही साथ आपको यहां अवगत कराने की कोशिश कर रहे की जब तक शहर की सभी सड़कें गड्ढे मुक्त ना हो तब तक इस गड्ढों में बेशर्म के पेड़ और उसमें नाव चलाई जाएगी। जिस प्रकार से आप लोग इलेक्शन पास आते ही जैसे लोगों को लुभाने का काम करते हो बड़े-बड़े वादे करते हो वह वादे आज फिश हुई जा रही है और लोगों को बेवकूफ बनाने का काम हो रहा है। नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट और तमाम बड़े जनप्रतिनिधि नेताओं इसका जिम्मेदार है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख तौर पर प्रमिला उइके, शीतल भीमटे, विनस भीमटे, साक्षी वासनिक, मिलन चौधरी, उमेश दमाहे एवं अन्य उपस्थित थे।
No comments: