Breaking

कटी हुई बिजली कनेक्शन को आम आदमी पार्टी,गोंदिया ने जुड़वाया

गोंदिया । तालुका अंतर्गत ग्राम चारगांव में संगीता सहारे इनके घर की बिजली कनेक्शन काट दिए गए किंतु आम आदमी पार्टी,गोंदिया के कार्यकर्ताओं ने जाकर श्री पुरुषोत्तम मोदी उनके नेतृत्व में इलेक्ट्रिक कनेक्शन फिर से लाइनमैन के हाथों से ही जुड़वाये गए।शासन के धोरणात्मक आदेश अनुसार किस्त के हिसाब से सभी बिजली बिल भरे जाए ऐसे आश्वासन दिया गया,किंतु कई वरिष्ठ अधिकारियों के कारण एकमुश्त राशि वसूल कर रहे हैं। यह गलत तरीके से हो रहा है आम आदमी पार्टी,गोंदिया के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि सभी गांव में क़िस्त के साथ ही बिजली बिल भरना शुरू है, तो यहां भी बिजली बिल किस्त के हिसाब से भरे जाएं। ऐसे वहां के लाइन मैन से बात की और अधिकारियों से भी बात करके उनसे यह कनेक्शन जुड़वा लिए गए। तथा आम आदमी पार्टी,गोंदिया के जिला अध्यक्ष- उमेश दमाहे, पुरुषोत्तम मोदी, विलास मेश्राम, नरेंद्र गजभिए, तमाम सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.