गोंदिया शहर के 21 प्रभागो में मोहल्ला क्लीनिक बनाए, पार्षद यादव ने मुख्यअधिकारी को पत्र देकर की मांग
गोंदिया । गोंदिया शहर अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सुविधा बढ़ाने हेतु सभी 21 प्रभागों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने की मांग पार्षद लोकेश यादव व पंकज यादव ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी करण चौहान को पत्र देकर की है। गौरतलब है कि गोंदिया शहर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती है। वहां उन्हें उपचार में आने वाली परेशानियों को देखते हुए पार्षद लोकेश यादव, पंकज यादव ने शहर के सभी 21 प्रभागों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने की मांग की है तथा प्रत्येक क्लीनिक में 10 बेड ,2 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 डॉक्टर,1 वार्ड बाय की नियुक्ति की जाए शहरवासियों के उपचार के लिए अधिक भटकना न पड़े। आज की कठिन परिस्थितियों के चलते अधिकांश मरीजों को चिकित्सालय में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, इस व्यवस्था से मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी जिसके लिए तत्काल आमसभा आयोजित कर विषय को मंजूर करवा कर मोहल्ला क्लीनिक का कार्य जल्द से जल्द शहर में शुरू करने की मांग का पत्र पार्षद लोकेश यादव ने मुख्य अधिकारी करण चौहान को देकर की है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव राय व वृषभ मिश्रा उपस्थित थे।
No comments: