पैर ना छूने पर दबंगों ने की मारपीट
मध्यप्रदेश । ग्राम मातला थाना विजय राघौगढ़ तहसील विजय राघोगढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश ग्राम। हंतला गांव के दबंगों ने लोधी समाज के व्यक्तियों के साथ गंभीर मारा पीटी की।मारा पीटी में कई लोधी बंधु घायल और बेहोश, इतना बड़ा प्रकरण होने के बाद भी थाने में नही हुई रिपोर्ट दर्ज, मात्र 155 जा फ़ौ में दर्ज की कच्ची रिपोर्ट। दबंगों ने पीड़ितो को अस्पताल में भर्ती होने पर भी मारा और गांव में भी लगातार फिल्मी स्टार में गुंडागर्दी कर पीड़ित पक्ष के परिवार वालों को महिलाओं को और बुजुर्गों को धमका रहे हैं पूरे गांव में बना आतंक का माहौल। घटना दिनांक 18 मई 2021की है जहां लोधी समाज के कुछ शिक्षिय युवकों द्वारा पंडित सरपंच के पैर न छूने पर बुरी तरह मारा। घटना दिनाँक को हंतला गांव निवासी धूप सिंह लोधी को गांव की दबंग सरपंच के परिवार जनों द्वारा पुरानी बुराई पैर न छूने पर घेर लिया जिनमे पंडित शुभम पडोहा पंडित अमन पड़ोहा, पंडित लकी, पंडित हरिओम, पंडित श्याम पड़ोहा ने लाठियों से लोहे की राडो अन्य घातक हथियारों से हमला कर दिया और फरियादी धूप सिंह लोधी घेर कर बुरी तरह पीट-पीटकर मारने लगे। तब गांव की एक केवट ने बचाया और धूप सिंह की परिवार वालों को फोन लगाकर सूचना दी। तब धूप सिंह के परिवार में खेत राम और हेतराम अपने भाई को बचाने पहुंचे तो सभी दबंगों ने क्लासिक गाड़ी, से पिकअप गाड़ी से, और दो बोलेरो से खेताराम लोधी और नेतराम लोधी का भी पीछा किया और गांव के बाहर घेरकर दोनों भाइयों की गाड़ी पूरी फोड़ दी और गंभीर रूप से मारा पीटी की जिससे दोनों भाई स्पॉट पर ही घायल हो कर बेहोश हो गए, और उन्हें घायल अवस्था में ही पुलिस 100 नंबर से जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया। आवेदक की रिपोर्ट भी थाने में नहीं लिखी गई इतना गंभीर प्रकरण होने के बाद भी मात्र कच्ची रिपोर्ट 155 में दर्ज की गई। जबकि एक पीड़ित अभी भी बेहोश बताया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के बाद पीड़ित घायल lodhii बंधुओं को अस्पताल के अंदर घुस कर दबंगों ने पर मारा पीटी की घटना के 48 घंटे बाद भी, पुलिस ने अभी तक पीड़ित एवं पीड़ित के परिवार वालों को कोई सुरक्षा नहीं दी है। दबंग व्यक्ति अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो सरपंच भी हैं जो जाति से श्रेष्ठ हैं स्थानीय विधायक भी आरोपियों की जाति समाज का है जो अपराधियो का रिश्तेदार बताया जा रहा है, इसी कारण पीड़ित पक्ष कार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है,और ना ही म किसी प्रकार की सुरक्षा दी जा रही है ।आरोपी गण पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या भी कार्य कर सकते हैं।
गुंदागिर्दी का खुला नाच चल रहा है इस ग्राम में, अब कहाँ है करणी सेना वाले, अब कहाँ है वो क्षत्रिय शूरवीर जो यूट्यूब चैनल में बंदूक ले कर घूमते है। सुना है जबलपुर में लोधी रानी साहिब भी है प्रतिभा सिंह।
अब कहाँ है लोधी ठाकुर असली क्षत्रिय।
जब लोधी समाज पर दबंग हमला करते है तब किस बिल में छुप जाते हो और अपनी समाज को गाली देने को शेर बनते हो ।
ब्राह्मणों का यह कृत्य माफी के लायक नहीं है अब तो जागो लोधी समाज ...ब्राह्मणों के वजह से घटिया कृत्य हुआ है। लोधी समाज पर आफत आन पड़ी है 18 राज्यों में रहने वाले लोधी समाज पर एक कहर ढाया हुआ है। यही कहर को देखते हुए संपूर्ण लोधी समाज एवं अवंती बाई लोधी महासभा इन ब्राह्मणों का विरोध करती है। और यह अपील करती है कि कोई भी ब्राह्मणों को अपने घर ना बुलाया जाए, और ना ही आने दे ..और इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ऐसे संपूर्ण लोधी महासभा की तरफ से अवंती बाई लोधी महासभा के तरफ से यह कड़ा विरोध जताते हैं कि, इनको ना ही अपने घर पर आने दें और ना ही उनके पैर छूने की जरूरत है। इनका कड़ा से कड़ा विरोध और इन दबंगों पर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए। साथ ही साथ उनका एक घटिया कृत्य को देखते हुए उन्होंने माफी मांगे।
सभी लोधी समाज के बंधुओं से यह निवेदन है कि, इन का कड़ा कड़ा विरोध करें, और संपूर्ण सोशल मीडिया पर यहां विरोध जताए ताकि समाज को न्याय मिल सके। और इन जैसे पाखंडियो को हटाया जा सके।
#लोधी एकता जिंदाबाद...# लोधी एकता जिंदाबाद...
दिखाओ अब राजपूताना।। क्योकि मारने वाला सत्ता पार्टी का सवर्ण है ।
No comments: