Breaking

गोदिया और भंडारा जिले की महत्वपूर्ण सड़कों, फ्लाई ओवर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग और गोंदिया में जेल के निर्माण संहित अनेक कार्यों को लेकर मुंबई में लोक निर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हान के साथ बैठक में शामिल हुए सांसद प्रफुल पटेल

बड़ी संख्या में गोंदिया भंडारा जिले में निर्माण कार्यों के लिये लिये गए प्रस्ताव..

गोंदिया/भंडारा
गोंदिया भंडारा क्षेत्र के नेता पूर्व केन्द्रिय मंत्री सांसद प्रफुल पटेल २५ मई को मुंबई में लोक निर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हान के साथ लोक निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए, और सांसद प्रफुल पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रालय में चर्चा कर गोंदिया और भंडारा जिले के लिये महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के संबंध में प्रस्तावों पर चर्चा करवाई, जिन्हें शीघ्र ही मंजूरी देकर स्वीकृत किया जायेगा, और एक बार फिर गोंदिया भंडारा जिले की दर्जनों लंबित मांगों का सांसद प्रफुल पटेल के विशेष प्रयासों से समाधान होगा।
गौरतलब है कि मुंबई मंत्रालय में मंगलवार को सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर मंत्री अशोक चव्हान की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित बैठक सांसद प्रफुल पटेल के साथ प्रमुख रुप से विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, विधायक राजू कारेमोरे, मुख्य अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय महामार्ग प्रादेशिक विभाग, अधीक्षक अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग नागपूर, अधीक्षक अभियंता राष्ट्रीय महामार्ग मंडळ, प्रकल्प संचालक राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, गोंदिया सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा इसी प्रकार विभाग के सचिव उपस्थित थे, बैठक में विस्तार से गोंदिया और भंडारा जिले के लिये आवश्यक निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, एवं बजट में राशि के प्रावधान को लेकर चर्चा किये जाने के साथ ही शीघ्र ही इन कार्यों को मंजूरी दिये जाने को लेकर मंत्री अशोक चव्हान ने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
गोंदिया जिले के इन निर्माण कार्यों के लिये की सांसद प्रफुल पटेल ने पहल..
गोंदिया जिले के विकास कार्यों के संबंध में प्रस्तावों में शामिल करवाये गए कार्यों के संबंध में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने बताया कि गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर पुराना उड्डाण पूल जर्जर हो चुका है, जिसके स्थान पर नया उड्डाण पुल का निर्माण करने, गोंदिया शहर में टीबी हॉस्पिटल से गायत्री मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण, कुडवा टी पाईंट से पांढराबोडी मार्ग कटंगी तक रास्ते का चौड़ीकरण करने, गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की राशि में बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद अब निर्माण कार्य को गति प्रदान करने, तथा अतिशीघ्र समय सीमा में शासकीय मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण करने, गोंदिया में शासकीय विश्रामगृह की इमारत जीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है, जिसका पुन: निर्माण करने, रावणवाडी-कामठी-कालीमाटी-आमगाव मार्ग के डामरीकरण करने, तिरोडा-कवलेवाडा से सिहोरा मार्ग, कुडवा- हिवरा- धापेवाडा-परसवाडा मार्ग के डामरीकरण के कार्यों को लेकर चर्चा की गई, तथा इसी के साथ वर्षों से विभिन्न मामलों में भंडारा जिले के आरोपियों को भंडारा जेल जाने के कारण होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिये गोंदिया में जेल (कारागृह)का निर्माण करने संहित सभी कार्यों को शीघ्र ही मंजूरी प्रदान करते हुए टेंडर जारी करने के संबंध में भी निर्देश देने की बात मंत्री अशोक चव्हान ने कही।
भंडारा जिले के इन निर्माण कार्यों को लेकर हुई चर्चा..
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने बताया कि सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर भंडारा जिले के लिये भंडारा आऊटर रिंग रोड के दूसरे टप्पे का कार्य करने, तुमसर आऊटर रिंग रोड का निर्माण करने, लाखनी तालुका के पालांदूर बायपास, दिघोरी राज्य मार्ग से पालांदूर ढिवरखेडा वाकळ मार्ग पर जमीनों के अधिगृहण संबंधी कार्य के लिये, भंडारा जिलाधिकारी कार्यालय की प्रशासकीय इमारत का निर्माण करने, भंडारा शासकीय विश्रामगृह का विस्तार करने, लाखनी तालुका के परसोडी आऊटर रिंग करोड मार्ग के लिये भूसंपादन करने, तुमसर तालुका के बावनथडी नदी पर नाकाडोगरी में पुल का सुधार करने, माडगी - वांगी- वाहिनी - सिलेगाव- सिहोरा- मांगली- टेमनी मार्ग के मजबुतीकरण व डामरीकरण करने, मुरली - चांदपूर मार्ग के मजबुतीकरण व डामरीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई, तथा जिलाधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग के निर्माण व भंडारा शासकीय विश्रामगृह के विस्तार के संबंध में विस्तार से चर्चा कर शीघ्र प्रस्तावों को अमल में लाने के निर्देश सांसद प्रफुल पटेल की उपस्थिति में मंत्री अशोक चव्हान ने दिये।

No comments:

Powered by Blogger.