अवंतीबाई लोधी महासभा, संविधान मैत्री संघ, एव सामाजिक संघटनो ने इस अमानवीय कृत्य के लिए कार्यवाही हेतु SDO को निवेदन
ब्राह्मणों के पैर न छूने पर लोधी समाज के लोगो पर जानलेवा हमला
गोंदिया । हंतला, कटनी, मध्यप्रदेश में दबंग ब्राह्मणों के पैर न छूने पर ब्राह्मणों के गुंडो ने पंडित शुभम पडोहा, पंडित अमन पड़ोहा, पंडित लकी, पंडित हरिओम, पंडित श्याम पड़ोहा ने लाठियों से लोहे की राडो अन्य घातक हथियारों से हमला कर दिया और फरियादी धूप सिंह लोधी घेर कर बुरी तरह पीट-पीटकर मारने लगे। तब गांव की एक केवट ने बचाया और धूप सिंह की परिवार वालों को फोन लगाकर सूचना दी। तब धूप सिंह के परिवार में खेत राम और हेतराम अपने भाई को बचाने पहुंचे तो सभी दबंगों ने क्लासिक गाड़ी, से पिकअप गाड़ी से, और दो बोलेरो से खेताराम लोधी और नेतराम लोधी का भी पीछा किया और गांव के बाहर घेरकर दोनों भाइयों की गाड़ी पूरी फोड़ दी और गंभीर रूप से मारा पीटी की जिससे दोनों भाई स्पॉट पर ही घायल हो कर बेहोश हो गए। इस अमानवीय व्यवहार की अवंतीबाई लोधी महासभा, संविधान मैत्री संघ , विविध सामाजिक संघटनाओं ने कड़ा विरोध किया है, और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने के जिल्हाधिकारी गोंदिया के मार्फत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष आयोग से न्याय की गुहार लगायी है। शिव नागपुरे- राष्ट्रीय अध्यक्ष,अवंतीबाई लोधी महासभा, अरुण बन्नाटे- अर्पन बहुउद्देश्यीय सामाजिक संस्था, गोंदिया, प्रदेश अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी, अवंतीबाई लोधी महासभा महाराष्ट्र राज्य, अतूल सतदेवे, संविधान मैत्री संघ, सुनील भोंगाडे,सविता बेदरकर, जिजाऊ ब्रिगेड गोंदिया, नागपुरे, उपवंशी, आदि उपस्थित थे।
No comments: