Breaking

गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट :- विधायक रहांगडाले

तिरोडा । कोविड-19 का संक्रमण राज्य के साथ ही गोंदिया जिले में भी तेजी से फैल रहा है। संक्रमण से जूझते हुए अनेक लोगों की जान चली गई। कोविड-19 का उपचार सभी संक्रमित मरीजों को उपलब्ध हो सके इसके लिए तिरोडा -गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राहंगडाले शुरू से ही अनेक प्रयास कर रहे हैं, ताकि मरीजों को क्षेत्र के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने अपने स्थानीय विकास निधि से गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल में 53 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट स्थापित कर उस के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा मरीजों की बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ₹53 लाख की निधि उपलब्ध कराई है। इस निधि से जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम शुरू होगा और हवा से ऑक्सीजन निर्माण कर 40 बेड को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। उसी प्रकार उपजिला अस्पताल तिरोडा में 27 लाख रुपए के मूल्य की 30 ऑक्सीजन कांस्टेटर एवं गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में ₹18 लाख के 20 ऑक्सीजन कांस्टेटर दिए जाएंगे। विधायक द्वारा उठाए गए कदमों से तिरोडा एवं गोरेगांव के अस्पताल के ऑक्सीजन संबंधी समस्या स्थाई रूप से हल हो सकेगी।

No comments:

Powered by Blogger.