सरपंच, सचिव की आनाकानी 2 महीने से नहीं बना मिनी पुलिया ग्रामीणों के नागरिक त्रस्त
ग्रामसेवक,सरपंच की लापरवाही बड़ा हादसा होने की संभावना
गोंदिया । करीब 2 महीने से नागरिक जन सरपंच, सचिव से पूछ रहे हैं कि वार्ड क्रमांक 1 के आने जाने की रोड पर जो मिनी पुलिया है वह टूट चुका है। बताने के बावजूद भी सरपंच, सचिव की आनाकानी हो रही है। आज बना रहे हैं कल बना रहे करके टालमटोल कर रहे हैं। श्रीराम शहारे ग्राम अर्जुनी उनके घर के सामने वाला पुल टूट चुका है। बताने के बावजूद भी ग्राम पंचायत ने कोई सुध नहीं ली जिससे वह पुलिया बन सके। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनको जल्द से जल्द बनाया जाए, अन्यथा नरेंद्र गजभिए के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अर्जुनी (रा.)के सामने के सामने ठीया आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
No comments: