Breaking

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के आग्रह पर युवा सेना प्रमुख व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा गोंदिया की दी गई चार आधुनिक वेंटिलेटर मशीन

मंत्री उदय सावंत द्वारा जिलाधिकारी गोंदिया को की जाएगी सुपुर्द 

गोंदिया । जिले के शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे कोविड शुरुआती काल से गोंदिया में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ हेतु जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक आवाज उठाते आए हैं। भविष्य में कोविड-19 के 3रे चरण के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने पर्यावरण मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को पत्र लिखकर किए जिला सामान्य अस्पताल हेतु चार आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली देने का आग्रह किया था। इस पत्र के संज्ञान के बाद पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अस्पताल को देने की सहमति दर्शाई थी। अब सोमवार 14 जून 2021 को गोंदिया में आ रही है।शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा मंगलवार 15 जून को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत गोंदिया आ रहे हैं उनके हंसते जिलाधिकारी गोंदिया को यह वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की जाएगी। इस दौरान गोंदिया भंडारा के शिवसेना संपर्क प्रमुख निलेश धुमाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Powered by Blogger.