Breaking

गुजरात मॉडल छलावा निकला, अब केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से ही उम्मीद : पुरुषोत्तम मोदी

गोंदिया । जिला संयोजक उमेश दमाहे के नेतृत्व में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा आम आदमी रैन बसेरा में संपन्न हुई। इस सभा में नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त  विचार रखे। गोंदिया जिले में होने वाले जिला परिषद पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों की तैयारियों हेतु आयोजित इस सभा में जिला युवा संयोजक मिलन चौधरी, गोंदिया ग्रामीण संयोजक कार्तिक राहंगडाले, युवा संयोजक मितेश कटरे, गोंदिया शहर संयोजक सुनील भोंगडे, महिला संयोजक मीरा विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी अक्षय वानखेड़े, जिला सह संयोजक संदीप सोनवाने, गोरेगांव तालुका सचिव मिनाल राउत और अजय नंदा गवली ने चर्चाओं में हिस्सा लिया

सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को गोंदिया में साकार करने का संकल्प लिया।

No comments:

Powered by Blogger.