कोरोना वैक्सिनेशन के लिए किया जनजागृति
तुमसर । तुमसर में 12 जून को टीम तुमसर की ओर से न्यू बस स्टैंड पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तुमसर टीम के सदस्यों द्वारा यह बहुत अच्छा कदम उठाया गया बहुत लोगों को डर समाया था इसे माध्यम के द्वारा डर निकालना जरूरी था इसके लिए यह काम टीम तुमसर कर रही है उस दिन को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा कि भविष्य में ऐसे ही काम करें मेरा साथ आप लोगों के साथ है जो काम जनता से चुने हुए लोगों ने करना चाहिए वह काम टीम तुमसर कर रही है। तुमसर द्वारा देवाड़ी रोड पर वृक्षारोपण भी किया गया। यह कदम सराहनीय है। अर्पित जयसवाल, जय डोंगरे प्रिंस आदि ने सहयोग दिया।
No comments: