Breaking

कोरोना के संभावित तीसरे चरण के लिए गोंदिया जिला प्रशासन सजग: जिलाधिकारी राजेश खवले

गोंदिया ।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तथा संभावित तीसरे चरण की तैयारी के लिए बुधवार 16 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन समिति के सभा में समीक्षा सभा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर जिला अधिकारी राजेश खवले ने बताया कि संभावित तीसरे चरण के लिए गोंदिया जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आगे उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की संभावना को देखते हुए प्रशासन की यंत्रणा को तैयार किया गया है तथा तहसील के प्रत्येक स्थान पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण तथा तहसील स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध बिस्तरों को ऑक्सीजन की सेंट्रल लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू है सड़क अर्जुनी में 100 किलो का सर्व सुविधा युक्त चिकित्सालय तैयार किया जाएगा तथा तीसरे चरण के दौरान छोटे बच्चों पर इसका असर होने से इनकार नहीं किया जा सकता इसके लिए जिला शासकीय चिकित्सालय केटीएस ने 65 वर्ष महिला चिकित्सालय बाय गंगाबाई में 35 इस प्रकार 100 बेड वार्ड तैयार किया जा रहा है। साथ ही दवाइयों का संग्रहण ऑक्सीजन की भरपूर उपलब्धता रखने कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने तथा मृत्यु दर को कम करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी तथा उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, जिसके चलते मास्क का इस्तेमाल सामाजिक अंतर रखने एवं हैंड वाश करने यहां तीन सूत्री उपाय योजना ते पूर्णा के संकट पर मां की जा सकती है तथा संभावित तीसरे चरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्था व उपाय योजना चलाई जा रही हैं। जिसके लिए जिले के नागरिक भी प्रशासन को सहयोग करें ऐसा आव्हान किया आयोजित सभा में निवासी उपजिलाधिकारी जयराम देशपांडे उप जिलाधिकारी सुभाष चौधरी शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े, जिला चिकित्सालय डॉक्टर अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन कस्बे से मेडिकल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ दिलीप तथा जिले के सभी उपविभागीय अधिकारी तहसीलदार तहसील पर अधिकारी आपदा व्यवस्थापन अधिकारी राजन चौबे व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

No comments:

Powered by Blogger.