Breaking

लक्ष्मी सहकारी राईस मिल अर्जुनी /मोरगांव अंर्तगत नवेगावबांध में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया

अर्जुनी/मोरगांव । अर्जुनी/मोरगांव में कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभागृह में कार्यकर्ताओं से भेट चर्चा की। किसान भाईयों ने धान खरीदी केंद्र एवं धान के बोनस के संदर्भ में विषय रखे।  उन्हें आश्वासित किया कि धान का बोनस अगले15-20 दिनों मे किसानों के खाते में जमा होगा। 

शासन के सामने कोरोना का बड़ा संकट है,  फिर भी शासन ने बोनस की घोषणा की। जो टिका टिपण्णी कर रहे है उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए की भाजपा शासित राज्यों में बोनस दिया जा रहा है क्या? उल्टा डीज़ल - पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई।  किसान व सामान्य नागरिक परेशानी में है। किसान व सामान्य नागरिकों के हित मे सदैव तत्परता से कार्य करने के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हमेशा कटिबद्ध रहेगी।

फ़िलहाल राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव कम हुआ है, शासन ने सोमवार से नियम शिथिल कर कामकाज सामान्य करने का निर्णय लिया है, पर सावधानी बरतना जरुरी है, कोरोना से जंग जितने के लिये नियम का पालन करते हुए शासन को सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे, विधायक राजु कारेमोरे, विजय शिवनकर, गंगाधर परशुरामकर, नरेश माहेश्वरी, सुनील फुंडे, लोकपाल गहाने, किशोर तरोणे, उध्दव मेहदळे, यसवंत परशुरामकर, नामदेव डोंगरवार, बंडु भेंडारकर, श्रीनाद पालीवाल, सोमदास गणवीर, आर. के. जांभुळकर, भोजराज रहिले, यसवंत गणवीर, हिरालाल शेंडे, योगेश नाकाडे, निप्पल बरैया, अनिल लाडे, अजय पाउलझगडे, योगराज हलमारे, सुधीर साधवानी, आनंदराव बाळबुद्धे, नरेश रंगारी, अजय सहारे, दिपक सोनवाने, पिंटु जिवानी, मनोहर शहारे, देवानंद नंदेश्वर, चिमलेखा मिश्रा, सौ. सुशिला हलमारे, माधुरीताई पिंपळकर, निशाताई मस्के, ठवरेताई, शालीक हातझाडे, योगेश कासार, विकास रामटेके सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

No comments:

Powered by Blogger.