Breaking

गोंदिया के मुक्तिधाम को गुजराती समाज द्वारा दिए गए बीड़ के 8 ढांचे

गोंदिया ।  गोंदिया के एकमात्र मुक्तिधाम की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए गोंदिया के गुजराती समाज की ओर से लकड़ी जमाने के लिए लगने वाले बीड़ के 8 ढांचे गुजरात से मंगा कर सर्व समाज मुक्तिधाम सेवा समिति को 1 महीने में आने वाले हैं जिसकी जानकारी गुजराती समाज के चिराग भाई पटेल द्वारा दी गई है। सर्व समाज सेवा समिति को पूरे गोंदिया के नागरिकों की ओर से चिराग भाई पटेल का गुजराती समाज का अभिनंदन वह इस बड़े कार्य को पूरा करने के लिए वह आगे अपने धाम का कार्य सुचारू रूप से चलने के लिए सर्व समाज में कुल धाम सेवा समिति आभार व्यक्त करती है।

No comments:

Powered by Blogger.