Breaking

रेलवे अंडर ग्राउंड में इन दिनों पानी भरा रहने से किसानों को तय करना पड़ता है 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी

अर्जुनी मोरगांव ।  गोंदिया बल्लारशाह रेलवे मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के स्थानों पर अंडर ग्राउंड मार्ग बनाए गए हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात सुचारु रुप की दृष्टि से अंडर ग्राउंड मार्ग बनाए गए हैं लेकिन बारिश के मौसम में यहां रास्ते यात्री व किसानों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में इस अंडर ग्राउंड मार्ग पर 8 से 10 सीट तक का पानी जमा हो जाता है। अंडरग्राउंड बीच सदोष होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती ऐसे में कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर उस मार्ग को पार करना आवश्यक होता है। वे अपनी जान जोखिम में डालकर उसी पानी भरे रास्ते से गुजरते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.