Breaking

गोंदिया जिला सरपंच उपसरपंच संगठन ने सांसद प्रफुल्ल पटेल को विभिन्न समस्याओं को सौंपा ज्ञापन

गोंदिया । प्रफुल्ल पटेल से गोंदिया जिला एवं गोंदिया तालुका सरपंच उपसरपंच संघटना के और से ग्राम पंचायत अंतर्गत अनेक समस्याओं के बारे में निवेदन दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से महावितरण विभाग की तरफ से ग्राम की स्ट्रीट लाइट बंद की गई है। इस विषय में संघटना की ओर से चर्चा की गई माननीय प्रफुल्ल पटेल मुंबई में इस गंभीर विषय को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस महत्वपूर्ण समस्या को दूर करने का आश्वासन सरपंच उपसरपंच संघटना गोंदिया जिला एवं गोंदिया तालुका सरपंच उप सरपंच संगठन को दिया। निवेदन देते समय संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.