Breaking

आमगांव में महिला मंडल द्वारा सावन मेले का आयोजन संपन्न

आमगांव ।  कोरोना बीमारी के चलते समाज में पिछले 2 वर्षों से कोई भी सामाजिक तथा धार्मिक आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते स्थानीय अग्रवाल महिला मंडल द्वारा फूड मंत्रा में सावन मेले का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता बालाराम अग्रवाल के रास्ते में प्रमुख व्यवसाय मनोज अग्रवाल पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता रितेश वेदवती पटले आदि प्रमुख उपस्थित थे संपन्न हुआ। सावन मेले में अनेक प्रकार के स्टॉल रखे गए थे जिसमें राखी, भगवान के पोशाक, एंड क्राफ्ट रेडीमेड, वस्त्र सिंगार का सामान आदि स्टॉल से अनेक समाज के महिलाओं ने सामान खरीदी कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे सावन मेले में सफल आयोजन हेतु अग्रवाल महिला मंडल ने अथक प्रयास किया।

No comments:

Powered by Blogger.