Breaking

ग्राम चुटिया में (AWPL)असलेपियस वैलनेस हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन किया गया

गोंदिया ।  जहां एक और बेरोजगारी तथा बीमारियों से ग्रसित होते हुए तथा कोरोना काल में गुजरी हुए, लोगों को याद करते हुए आयुर्वेदिक मेडिसिंन हेल्थ अवेयरनेस करना उतना ही जरूरी है जितना हमारे शरीर को ऑक्सीजन की जरूरत हो। आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी असलेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह एक ऐसा प्रोडक्ट बनाती है जिससे लोगों को बखूबी से शत प्रतिशत उनके शरीर को कारगर साबित हो रही है। आज ऐसे ही हेल्थ अवेयरनेस गोंदिया जिले के गोंदिया तालुका में ग्राम चुटिया में उपसरपंच के मध्यस्ती में तथा गांव के सभी महिला मंडल बहनों इस हेल्थ अवेयरनेस कैंपियन का लुफ्त उठाया तथा अपने जीवन में आयुर्वेदिक का ही बखान करेंगे ऐसा ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया। ग्राम के उपसरपंच तथा सदस्यों के मार्फत यह कार्यक्रम बहुत ही संगीन रूप से संपन्न हुआ जिसका पूरा श्रेया AWPL के फाइटर सूत्रधार श्रीमती सीमा मानकर मैडम, श्रीमती गीता धकाते मैडम, श्रीमती वैद्य मैडम, श्रीमती मीरा पंधरे मैडम, श्रीमती मल्लेवार मैडम एवं अन्य आदि उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.