Breaking

गोंदिया में असलिपिअस बेसिक ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

हेल्थ अवेयरनेस के साथ-साथ रोजगार का भी माध्यम बना असलिपिअस

गोंदिया । असलिपिअस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी श्री संजीव कुमार सर यह एक इंडियन आर्मी के रिटायर जवान है। इन्होंने भारत में देखी जाने वाली समस्याओं को देखा और इन्होंने जाना कि भारत जैसे देश में बीमारी और बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। इस पर इन्होंने रिसर्च किया और आयुर्वेदा जड़ी बूटियों से बनी हुई वह तमाम सारी चीजें अपनी कंपनियों के माध्यम से बना दी जो एक आम इंसान के लिए लाभकारी साबित हो और साथ ही साथ यहां काम करते-करते लोगों को बेरोजगारी से कैसे निजात दिलाए यहां भी उन्होंने जाना। हेल्थ अवेयरनेस का काम करते-करते बेरोजगार लोगों रोजगार के साधन कैसे दिया जाए यह योजना बनाई और अपने साथी टीम के साथ एक एंपायर खड़ा किया। भारत जैसे देश में आज तमाम सभी राज्यों में इनका कारोबार चल रहा है और साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार का साधन भी उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे ही हेल्थ अवेयरनेस एवं बेसिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम गोंदिया में भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें सभी फाइटर्स बढ़-चढ़कर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। ट्रेनिंग कैंप के मेन सूत्रधार श्री श्रीकांत सर इनके नेतृत्व में किया गया। जिसमें तमाम फाइटर आमगांव, लांजी, गोंदिया, गोरेगांव एवं कई ऐसे गांव से लोगों ने इस बेसिक ट्रेनिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्री श्रीकांत सर इन्होंने आगामी हर शुक्रवार को ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान प्रोडक्टिविटी लोगों तक कैसे पहुँचाई जाए, मेडिसिन कैसे मुहैया करें, आयुर्वेद कैसे लोगों तक पहुंचे, और ज्यादा समय तक स्वस्थ रह सकें और उनके साथ ही साथ बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का साधन कैसे उपलब्ध कराया जाए यह सारी जानकारी इस ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

मो.7972797394

मो.9834476286

ऐसा आवाहन श्री श्रीकांत सर इन्होंने किया है। इस कार्यक्रम के दौरान श्री शेंडे सर, श्रीमती सीमा मानकर, श्रीमती गीता धकाते, श्रीमती वणमाला मल्लेवार,श्रीमती वैद्य मैडम,श्री सतीश शेन्द्रे,श्री अरुण बन्नाटे आदि उपस्थित थे।


No comments:

Powered by Blogger.