असलीपियस वैलनेस (AWPL)की पंकज सर के माध्यम से जबरदस्त गोंदिया जिले में बिगुल बजा
गोंदिया। काफी दिनों से भारत के हर तमाम राज्य, शहर, गांव, कस्बों में असलीपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यहां अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि, भारत में पाए जाने वाले जितने भी रोग, रोगी है अपने स्वास्थ्य के प्रति जो भी व्यक्ति लापरवाह है। ऐसे भारत की रिपोर्टेड कंपनी है असलीपियस वैलनेस के नाम से जानी जाती है। उनके एमडी एंड सीईओ मि.संजीव कुमार सर इनके रचीयता उनके फाउंडर जो कि एक मिलिट्री से आर्मी पर्सन है। इन्होंने तमाम बड़े राज्य, शहर, गांव में हेल्थ से जुड़ी कई ऐसे प्रोडक्ट निकालें जिसमें लोगों की स्वास्थ के प्रति हालत सुधरी तो सुधरी लेकिन उनके साथ साथ में रोजगार का भी साधन जुटाए देने का काम इस असलीपियस के प्लेटफार्म से लोगों को मिला और मिलते रहेंगे। ऐसे ही गोंदिया जिले में हेल्थ अवेयरनेस से महत्वपूर्ण रिलेटेड जानकारी आज जिले के एवरग्रीन हॉल, गोंदिया स्थित सेमिनार बहुत ही नॉलेजेबल अच्छे पर्सनालिटी, अच्छे जानकार और कई ऐसे खूबी रोचक जानकारी अदृश्य, अकल्पनीय तरीके से लोगों के सामने रखी और मि. पंकज सर के माध्यम से आज गोंदिया जिले में बहुत ही जबरदस्त तरीके से बिगुल बजा। उन्होंने वहां अपनी सारी तमाम अपने जीवन से संबंधित अनुभव, तजुर्बा हम सब के सामने रखा और बहुत ही बहुत से लोगों को सीखना और सिखाना इनके ऊपर केंद्रित करते हुए उन्होंने अनोखा तरीके से लोगों को समझाया। हेल्थ के प्रति जिम्मेदारी क्या होना चाहिए? अपने स्वार्थ के प्रति प्रत्येक लोगों ने जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए? असलीपियस के माध्यम से लोगों को बेरोजगारों को सुशिक्षित छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को कैसे रोजगार का साधन जुटाया जाए? यहां इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बताया गया।
पंकज सर के माध्यम से शोरगुल बिगुल के साथ डंका बजाने वाले जबरदस्त तरीके से क्लोजिंग किया गया। इनका सभी असलीपीएस सदस्यों ने तहे दिल से अभिनंदन एवं आभार प्रकट प्रकट किया। ताकि ऐसे ही महान शख्सियत गोंदिया जिले में आए और अपने जीवन का अपने अनुभव का जितने भी तजुर्बा है वहां अपने टीम को दें और साथ ही साथ सीखना और सिखाना जारी रहेगा, ऐसे में महान गुरुजी चौहान सर,श्रीकांत सर, राऊत सर, नीता खोब्रारागडे मैडम, मनोज दुबले सर,राष्ट्रपाल सर और पंकज सर इन सभी महान शख्सियत को ध्यान में रखते हुए, सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रकट सभी सदस्यों की तरफ से किया गया।
No comments: