गांव में एवं गांव पर ध्यान नहीं दिया तो सरपंच गांव बेचकर खा जाएगा-अरुण बन्नाटे
ग्राम पंचायत तुमखेड़ा खुर्द के गाव वाले अपने गांव को बचाए रखना गांव के लोगों को आवाहन।
गांव में सुशासन से नहीं दुशासन से काम किया जा रहा है।
गोंदिया । देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के अगर गांव में तानाशाह करने वाले सरपंच मिल जाए तो गांव को आबाद तो छोड़ो पूर्ण रूप से बर्बाद एवं बेच खा जाए।
गांव के पढ़े-लिखे लोगों से आवाहन किया जाता है कि अपने गांव को बचाने के लिए जैसे मताधिकार का प्रयोग किया वैसे अपने अधिकार एवं सच्ची बातें कहने से कभी भी किसी से ना डरे। बिना डरे अपनी बातें मुझसे कहे या मुझ तक पहुंचाए मैं अन्याय एवं भ्रष्टाचारी लोगों एवं सरपंच के खिलाफ हमेशा आवाज उठाऊंगा और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए प्रयास करूंगा। मैं जानता हूं कि आप सब लोग अन्याय एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आवाज उठाने की कोशिश में है किंतु, आप कहीं ना कहीं डरे हुए हैं ! किंतु अब डरने की जरूरत नहीं है आगे आए अपने कर्तव्य का पालन करें।
No comments: