ओबीसी हिंदू संगठना विधानसभा, नगरपरिषद सहित सभी चुनाव लड़ेगी- एड.वीरेंद्र जायसवाल
गोंदिया । भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के ओबीसी हिंदू संगठना के उम्मीदवार एड.वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि मतदाता ऑटो रिक्शा को मतदान करने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपनी मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
एड.वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि ओबीसी हिंदू संगठना ने निर्णय लिया है कि भंडारा गोंदिया जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर ओबीसी हिंदू संगठना चुनाव लड़ेगी और उसके बाद नगरपरिषद के भी चुनाव लड़ेगी इसलिए सभी कार्यकर्ता व समर्थक अपने-अपने क्षेत्र में कार्य की गति को और अधिक बढाकर मतदाताओं से निवेदन करें कि 19 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह के आगे के बटन दबाकर एड.जायसवाल को प्रचंड बहुमतो से विजयी बनाएं।
एड.जायसवाल ने अपने समर्थको व प्रचारको से अपील की है कि अपने खर्चे से मतदाताओं के लिए चाय, चिवड़े की व्यवस्था करके सहयोग प्रदान करें। व अधिक से अधिक वोट दिलवाने के लिए 19 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 तक मतदाताओं का बूथ तक मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।
No comments: