Breaking

तुमखेड़ा खुर्द के सरपंच के प्रति एक और शिकंजा कई लोगों में नाराजगी- अरुण बन्नाटे

सरपंच के कहने पर जेई को धमकाया, किसी का बिल नहीं निकलना

कई लाभार्थी का पैसा रोके जाने की खबर सूत्रों के द्वारा 

सरपंच को पैसा नहीं देने पर जेई और सरपंच ने रोकी कई लाभार्थियों की किस्त

गोंदिया । पंचायत तुमखेड़ा खुर्द के अंतर्गत कई सारे आरोप सरपंच आशीष हतीमारे के ऊपर सिद्ध होने की खबर सूत्रों के द्वारा मिल रही है। गांव के कई लोगों ने बताया कि घरकुल का पैसा सरपंच द्वारा रोक रखा है जिससे जेई और सरपंच की भारी साठ गाथ के चलते हुआ है। सरपंच एवं जेई को किस्त का पैसा नहीं दिए जाने पर उनकी ये किस्त रोकी गई। कई लोगों की जानकारी में आयी है जिस पर अधिकारी को पत्र लिखकर प्रतिदिन अवगत कराया जा रहा है। लाभार्थी रिश्वत देगा तभी शायद बिल का पैसा आएगा ऐसे कहा जा रहा है, लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर प्रकाशित शिकायत की गई एवं बीडीओ/सीईओ को लिखित शिकायत द्वारा अवगत कराया गया।

खबर मिली है कि सरपंच का कहना है कि "मैं सरपंच पैसा कमाने के लिए बना हूं ना के लोगों की लोक सेवा के लिए" ऐसे सरपंच के खिलाफ जल्द से जल्द प्रतिबंधित कार्रवाई करने की यह मांग हमेशा से ही आ रही है लोगों की शिकायत मिलने पर बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी- अरुण बन्नाटे ने अपने माध्यम से यह शिकायत वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई है। एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने मांग पत्र द्वारा की गई है।

No comments:

Powered by Blogger.