Breaking

मनरेगा के काम में तेजी


गोंदिया । ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में मनरेगा काम की शुरुआत हुई है। जिसमें तालाब का काम चालू है। तालाबों की खोली करण,चौड़ाई और पार बंधाई का काम जारी है। जिसमें। 228 मजदूर काम पर लगे हुए है। मजदूरों की मांग यहां है कि इनकी रोजी में बढ़ोतरी की जाए, इनको प्रतिदिन ₹200 के हिसाब से दिया जाए। मजदूरों ने बताया कि। इनको ₹100, 105 रुपए, ₹110 या डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रोजी मिलती है। वरिष्ठ अधिकारी पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी से इन मजदूरों ने मांग की है कि इनको प्रतिदिन ₹200 मिलना चाहिए। अन्यथा काम बंद या तो? पूरी तरीके से पंचायत समिति गोंदिया के सामने धरना प्रदर्शन करने को तैयार है। ऐसी जानकारी अरुण बन्नाटे, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया को दी गई है।

No comments:

Powered by Blogger.