कोरोना जैसी आपदा से निपटने हेतु----सासंद प्रफुल पटेल ने सांसद निधि से भंडारा-गोंदिया जिला प्रशासन को 25-25 लाख देने की घोषणा की

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सासंद प्रफुल पटेल ने इस आपदा पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इससे निपटने हेतु सभी लोगो को सहयोग करने की अपील कर घरों में ही रहने की हिदायत दी है।
श्री पटेल ने गोंदिया व भंडारा जिले के जिलाधिकारी से बातचीत कर संकट के इस दौर से निपटने हेतु अपनी स्थानिक सांसद निधि से 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सासंद प्रफुल पटेल ने कहा, आज आपातकालीन एव अतिआवश्यक सेवा के रुप में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया कर्मी अपनी जान खतरे में डालकर सेवाएं दे रहे है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। इसके साथ ही श्री पटेल ने इस आपदा पर सभी सार्वजनिक, धार्मिक व सेवाभावी संस्थाओं को जरूरत पड़ने पर सहयोग करने की अपील भी की।
No comments: