Breaking

खंड विकास अधिकारी के मिलीभगत से डकारे विधवा के घरकुल के पैसे।


गोंदिया । ग्राम चारगांव में रहने वाली संगीता संजय सहारे इनके पति के मृत्यु के बाद संगीता सहारे को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना था। लेकिन पंचायत समिति के सभी जेई तथा खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत से यहां उन विधवा को राशि न देते हुए किसी दूसरे को दे दी गई और पूरा पैसा उनको दे दिया गया। इसके बाद भी खंड विकास अधिकारियों को कई बार पत्र लिख करके बताया गया कि उन पैसे को रोक दिया जाए लेकिन खंड विकास अधिकारी ने बात नहीं सुनी और पूरा बिल पूरा पैसा निकाल कर दूसरे को दे दिया गया। इसके साथ साथ इनका 3 मास्टर भी उनको दे दिया गया। जब, खंड विकास अधिकारी तथा जिला परिषद के सीईओ के पास अपनी गुहार लगाई तो प्रशासन। जाग उठा। और? लाभार्थी तथा उनके सहयोगी ने मांग उठाई कि खंड विकास अधिकारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके जितने भी जेई है उन को बर्खास्त किया जाए। तथा उन अनुदान की राशि का प्रशासन उनसे रिकवरी ले। और उन पर प्रतिबंधित कार्रवाई करें। घरकुल के ₹90000 की राशि। निकाल कर। खंड विकास अधिकारी और सभी जेई ने डकार लिए गए। जब उनसे पूछा गया तो उन्हें नए हथकंडे अपनाकर अपने अपने बाजू सेट करने लगे और बचने का तरीका ढूंढने लगे। अब संगीता सहारे एक विधवा है और विधवा स्त्री को किस तरीके से घर चलाना होता है यह सभी जानते हैं? इन विधवा महिलाओं ने और इनके सहयोगी ने यह मांग रखी है कि घरकुल योजना का पैसा जल्द से जल्द इनको दे दिया जाए और जो संबंधित अधिकारी है, खंड विकास अधिकारी और जितने भी इंजीनियर है उन सब पर कार्यवाही हो और उन पर एफ आई आर दर्ज करके उनकी नौकरी बरसात बर्खास्त किया जाए तथा उन्होंने जो ₹90000 सरकार का खा गए हैं। उन पर रिकवरी हो और प्रतिबंधित पूर्ण रूप से कार्रवाई हो ऐसी मांग संगीता सहारे तथा उनके सहयोगी ने की है।

No comments:

Powered by Blogger.