Breaking

गणेशनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1900 लीटर केरोसिन जैसा ज्वलनशील पदार्थ बरामद


गोंदिया। शहर थाना पुलिस एवं लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने आज शहर के गणेशनगर इलाके के एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से जमा करके रखे गए केरोसिन जैसे 1900 लीटर ज्वलनशील पदार्थ को बरामद किया है।

    विशेष है कि जिले में अवैध धंदो की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे से प्राप्त आदेश के बाद बड़ी स्तर पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की का रही है। इसी के फलस्वरूप पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि गणेश नगर में केरोसिन जैसे दीखने वाले पदार्थ को जमा करके रखा गया है।

    सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में आज 18 अप्रैल को शहर थाना के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड एवं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रमेश गर्जे ने अपनी टीम के साथ उस जगह पर छापेमारी की।

    छापेमारी में पुलिस को आदित्य देवनारायण अग्रवाल के घर में रखे 220 लीटर के कुल 9 ड्रम बरामद हुए, जिनमें 1900 लीटर केरोसिन जैसा सफेद और गंध वाला ज्वलनशील पदार्थ पाया गया। आदित्य अग्रवाल उम्र 46 से जब पूछताछ की गई तो, वो इस मामले में सकारात्मक उत्तर देने में विफल रहे। अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ रखने पर इसकी जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी को दी गई, जिसके बाद आगे की कार्रवाई प्रारम्भ की गई।

    इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में शहर थाना के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड एवं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रमेश गर्जे एवं टीम में सुखदेव राऊत, विजय रहांगडाले, लिलेंद्र बैस, भुवनलाल देशमुख, विनोद गौतम ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को इस कार्रवाई पर उनका अभिनंदन किया।

No comments:

Powered by Blogger.