Breaking

तेंदूपत्ता व मोहाफुल संकलन पर पाबंदी हटी, हजारों लोगों को मिला उपजीविका का साधन

गोंदिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सहित संपूर्ण भारत में संचारबदी कानून व लॉकडाउन जारी है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार का व्यापार,उद्योग, कामकाज ठप्प पड़ा है। इसी लॉकडाउन के चलते पूर्वी विदर्भ में बड़े पैमाने में किसानों द्वारा किये जाने वाले तेंदूपत्ता व मोहाफुल संकलन पर भी इस पाबन्दी का असर पड़ा था। साल में एकबार इसी कालावधि में संकलन होने वाले तेंदूपत्ता व मोहाफुल हजारों परिवार के लिए उपजीविका का साधन था। ऐसे में पाबंदी होने से हजारो परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।


    महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने इस गंभीर और किसानों से जुड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे से बातचीत कर उन्हें इसकी जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री श्री ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा रखे गए महत्वपूर्ण मामले का संज्ञान लेकर त्वरित आदेश निगर्मित किया तथा तेंदूपत्ता व मोहाफुल संकलन के कार्य पर से पाबंदी हटाने के निर्देश दिए।

    विशेष है कि नानाभाऊ पटोले द्वारा उनके अथक प्रयासों से आज वर्ष में एकबार विशिष्ट कालावधि में होने वाले तेंदूपत्ता व मोहाफुल से प्रतिबंध हटाकर हजारों परिवारों को राहत प्रदान की है। उन परिवारों ने माननीय मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे तथा विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले का आभार माना।

No comments:

Powered by Blogger.