गोंदिया - अक्सर यह देखा जाता हैं मकानों के दीवार या गेट पर फलक दिखाई देता हैं जिसपर लिखा होता है ,कुत्तों से सावधान, लेकिन अब कोरोना की रोकथाम तथा उपयोजना के लिए गोंदियावासी अब मकान के दीवारों पर तथा गेटो पर ,कोई भी घरों में प्रवेश ना करे , इस तरह के फलक लगाकर कोरोना से बचने का संदेश डी रहे है । इस तरह के फलक लगाने का प्रयोग शायद राज्य में पहला ही गोंदिया में होगा ।
बतादे की कोरोना से बचने के लिए उपाय योजना के तौर पर प्रशासन द्वारा आव्हान तथा निर्देश दिए गए है कि घर में ही रहे, एक दूसरे से दूरियां बनाए रखें, बेवजह ना घूमें, जो व्यक्ति जहा पर है, वे वहीं पर लॉक डाउन कलवधी तक रुके, लेकिन इन आदेशों का अभी भी उलंघन किया जा रहा हैं ।कार्यवाही के बाद भी नहीं उलघन के मामले सामने आ रहे है।लेकिन ऐसे भी कुछ जिम्मेदार कर्तव्यदक्ष व्यक्ति है जो नियमो का सख्ती से पालन कर रहे है । शहर से कुंभारे नगर के नगरवासी नियमो का सख्ती से पालन करने का निर्णय लेते हुए अपने मकानों के गेट पर फलक लगाकर गैरजिम्मेदार व्यक्तियों को संदेश पहुंचा रहे है । फलको पर लिखा गया कि। , हम घर में ही है तुम भी घरों में रहे , कोई भी व्यक्ति घर में प्रवेश ना करे , इस तरह के फलक लगे कुंभारे नगर में दिखाई देने से नगरवासी कितने जागरूक है यह लगाए गए फलको को देखकर लगाया जा सकता हैं ।
No comments: