Breaking

गंदगी करने वाले की अब खैर नहीं

मध्यप्रदेश । स्वच्छता चाहिए तो लोगों को खुद आगे आना होगा। देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार खूब प्रयत्न कर रही है। लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने गंदी आदतों को नहीं बदल पा रहा है। देश के कई गांव ऐसे है जहां टॉयलेट होने के बावजूद भी लोग खुले में शौच के लिए जाते है। देश में लोगों को थूकने की गंदी बिमारी है जहां चाहों बीच चौराहे, सड़क पर थूक देते है। अब ऐसे लोगों को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जेपी अस्पताल प्रशासन ने भी यहां स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जुमार्ना लगाने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जेपी अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि वह अस्पताल परिसर में बेतरतीब तरीके से थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। खास गुटखा खाकर थूकने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि थूकते पकड़े जाने पर तत्काल प्रभाव से 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं थूकने वाले व्यक्ति को पकड़कर लाने वाले व्यक्ति को 50 रुपए का इनाम दिया जाएगा। रोगी कल्याण समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी का कहना है कि बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, एयरपोर्ट सहित अन्य जगहों पर गुटखे की पीक थूकने वाले 8 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ सालभर में कार्रवाई की गई है।

No comments:

Powered by Blogger.