गप्पू गुप्ता एवं मित्रमंडल द्वारा 3 हजार जरुरतमन्दों को "जीवनावश्यक वस्तुओं" का वितरण
पटवारी, पुलिस पाटिल व ग्राम सदस्यों ने दिया सहयोग..
गोंदिया। देश सहित समूचे राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का खतरा हम सब पर मंडरा रहा है। कोरोना से संघर्ष हेतु शासन प्रशासन दिनरात प्रयास कर एकजुटता से कार्य कर रहा है। पिछले 25 मार्च के पूर्व से जिले में संचारबदी, लॉकडाउन की परिस्थिति निर्माण है। इस संक्रमण के रोकथाम हेतु रोजगार, व्यापार सब ठप्प है। ऐसे में रोज कमाने वाला मजदूर, घरो में काम करने महिलाएं, बाहर से आया व्यक्ति, बेसहारा, बेआश्रित अनेक लोग है जो इन दिनों रुपये पैसे की किल्लत के चलते दो टाइम के अनाज के मजबूर है। ऐसे जरूरतमंद लोगों को राहत देने अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक लोगों द्वारा राहत सामाग्री पहुचाकर उनकी मदद की जा रही है।
इन्ही में एक है गोंदिया के अशोक (गप्पू) गुप्ता, जो अपने मित्रमंडल एवं अदिति बहुउद्देश्यीय संस्था के प्रयासों से आगे आकर सम्पूर्ण गोंदिया तहसील के गांव-गांव में जाकर जरूरतमन्दों को राहत सामग्री के रुप में जीवनावश्यक खाद्य वस्तुओं की पूर्ति कर रहे है।
पता चला है कि गप्पू गुप्ता मित्रमंडल एवं अदीति बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा करीब 3 हजार परिवारों की लिस्ट शासन द्वारा मंगाई गई, जिसके माध्यम से ग्रामीण में 2200 एवं शहर में 800 खाद्य सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
गाँव-गाँव में ग्रामपंचायत कार्यालय के समीप पटवारी एवं पुलिस पाटिल, ग्राम सदस्यों की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किया जा रहा है तथा कोरोना संक्रमण से बचाओ हेतु मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।


पता चला है कि गप्पू गुप्ता मित्रमंडल एवं अदीति बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा करीब 3 हजार परिवारों की लिस्ट शासन द्वारा मंगाई गई, जिसके माध्यम से ग्रामीण में 2200 एवं शहर में 800 खाद्य सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
गाँव-गाँव में ग्रामपंचायत कार्यालय के समीप पटवारी एवं पुलिस पाटिल, ग्राम सदस्यों की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किया जा रहा है तथा कोरोना संक्रमण से बचाओ हेतु मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।
No comments: