Breaking

वाट्सअप ग्रुप में अफवाह फैलाकर सबूत नष्ट करने पर मामला दर्ज


गोंदिया। वर्तमान में कोरोना संकट के दौरान शोसल नेटवर्किंग साइट वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गलत जानकारी व अफवाह फैलाकर जातिवादी उन्माद फैलाने पर गंगाझरी पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

     8 अप्रैल को दर्ज मामले में बताया गया कि, आरोपी पैकाटोला/सहेसपुर ने कोविड-19 गोंदिया-1 नामक वाट्सएप ग्रुप का सदस्य होकर इस ग्रुप में अपने मोबाइल से अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालकर तथा सबूत नष्ट कर जातिवाद उन्माद पैदा करने का प्रयास किया था।
      गंगाझरी पुलिस ने इस मामले पर सरकार तर्फे पोना रगजीतसिंह बघेले की शिकायत पर धारा 188, 153, (ब), 298, 505,(2),202 भादवि सहकलम 52, राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कानून 2005 अन्वय मामला दर्ज किया है।

     विशेष है, जिल्हाधिकारी गोंदिया ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर उसका प्रसार करने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए बावजुद लोग आदेशों का उल्लंघन कर रहे है।

     हाल ही में पुलिस उपमहानिरीक्षक (सायबर सेल) हरीश बैजल ने सोशल मीडिया ग्रुप चलाने वाले ग्रुप एडमिनो को इस प्रकार की अफवाह फैलाने, प्रसार करने पर रोक लगाने हेतु सभी ग्रुप एडमिन से अपील की थी कि वे ग्रुप की सेटिंग बदलकर उस पर अपना संचालन खुद रखे।अगर कोई भी अफवाह का प्रसार होता है तो, ग्रुप एडमिन व संबंधित व्यक्ति दोनों कानूनी कार्रवाई के हकदार होंगे।

No comments:

Powered by Blogger.