Breaking

गोंदिया: मोर्निंग वॉक और अन्य कारणों का बहाना बनाकर बेवजह घूमने वाले 38 लोगों पर मामला दर्ज


संचारबदी कानून एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रामनगर थाना एवं शहर थाना ने की कार्रवाई..

गोंदिया । पूरे देश सहित राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे। सरकार और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए जंग लड़ रहा। उपाय योजनाओं के तहत कार्य कर रहा है। नागरिकों को इस जानलेवा विषाणु से बचाने हेतु पूर्णतः संचारबदी कर घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, बावजूद लोग इस संक्रमण से बचने आदेशो का कोई पालन नही करते दिखाई दे रहे। इस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिहाज से हजारों वाहन चालकों पर मामले दर्ज कर उनसे दंड वसूला जा रहा, फिर भी लोग प्रशासन का सहयोग नही करते दिखाई दे रहे।

   कल 11 अप्रैल और आज 12 अप्रैल को रामनगर पुलिस थाना एवं गोंदिया सिटी पुलिस थाना द्वारा बेवजह घूमने वाले करीब 38 लोगो पर मामले दर्ज किये गए और नागरिकों को घर पर रहने की सलाह दी गई।

    शहर थाने ने जयस्तंभ चौक, गणेश नगर, गाँधीप्रतिमा, दुर्गाचौक, गोविंदपुर, गोरेलाल चौक, सुभाष स्कूल, मनोहर चौक में कार्रवाई की वही रामनगर थाना पुलिस ने, डीबी साइंस कॉलेज, कुड़वा, तिरोडा रोड, मरारटोली, बालाघाट टी पॉइंट, हड्डिटोली आदि जगहों पर जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर सुबह मोर्निंग वॉक पर निकले तथा बेवजह घूम रहे लोगो पर अलग अलग मामले दर्ज किए।

    इन मामलों पर धारा 269,188 सहकलम 51(ब)  आपत्ति व्यवस्थापन कानून 2005 सह महाराष्ट्र कोविड-19 उपाययोजना -11 के तहत कार्रवाई की।

No comments:

Powered by Blogger.